समस्तीपुर :- रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में आज लगातार 12वें दिन भी मजदूरों ने मांग को लेकर उत्पादन ठप रखा। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे भागीरथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामबली महतो का कहना है कि जबतक मिल प्रबंधक मजदूरों के इंश्योरेंस, ईएसआई की भुगतान नहीं करती है तब तक मील में उत्पादन ठप रहेगा। मजदूरों ने बताया कि मिल में कार्यरत मजदूर का इंश्योरेंस कोलकाता हेड क्वार्टर से बंद किए जाने को लेकर आक्रोशित मजदूरों ने हड़ताल चालू की थी।
पूर्व मुखिया महतो ने बताया कि मजदूरों के इंश्योरेंस को अविलंब लागू करने को लेकर मजदूरों का नेतृत्व करते हुए उत्पादन ठप कराया था। अधिकतर लोगों का कहना है कि इससे गरीब श्रमिकों को रोजी-रोटी मिलती थी। इसे अविलंब खुलवाना चाहिए। वहीं मिल में हड़ताल रहने से अब मजदूरों के परिजनों के समक्ष आर्थिक कठिनाइयों से बच्चों के पठन-पाठन सहित भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
श्रम अधीक्षक नेहा आर्या ने बताया कि डीएलसी दरभंगा प्रमंडल के पास समझौता 3 मई को होना था। इसमें डीएलसी संजीव कुमार ने मिल प्रबंधक से मजदूरों को इंश्योरेंस से वंचित करने को लेकर कारण पूछा था। इस पर मैनेजमेंट के मिल प्रबंधक द्वारा 2 दिन का समय कारण बताने के लिए लिया है।
इधर विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने बताया कि मिल प्रबंधक व मजदूरों के बीच किस वजह से बार-बार इस तरह समस्या आ रही है। इससे उत्पादन बंद हो जा रहा है। इसकी जानकारी ली जा रही है। पहले भी मिल प्रबंधक व मजदूरों के बीच गतिरोध के कारण मिल बंद हुआ था।
इसका हल अपने स्तर से बात कर निकाल कर मिल चालू करवाया था। फिर खुलने के बाद से अब तक तीन बार हड़ताल हो चुकी है। इसे लेकर मिल प्रबंधक से बात कर समस्या का हल कर गतिरोध समाप्त कर मिल चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
मजदूर यूनियन बात करने के लिए तैयार नहीं है। बेवजह मजदूर हड़ताल कर उत्पादन को ठप किए हुए हैं।
-एस रहमान, मिल प्रबंधक, रामेश्वर जूट मिल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…