ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला युवक समस्तीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा, उसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल्ला चौक के समीप ‘डिस्ट्रिक्ट सिक्युरिटी प्लान’ के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाने के क्रम में पुलिस ने कार सवार एक युवक के पास से 67 एटीएम कार्ड बरामद किए है। इस दौरान दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गये। बताया गया है कि अब्दुल्ला चौक के समीप पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी वैशाली जिले के जंदाहा बाजार की ओर से कार सवार तीन युवक आ रहे थे।
पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो एक युवक के पास से 67 एटीएम कार्ड बरामद हुए। दो युवक पुलिस को चकमा देकर कार लेकर फरार हो गए। गिरफ्तार युवक की पहचान नवादा जिले के मिर्जापुर लाइनपार गांव निवासी राम शरण प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।
गिरफ्तार युवक से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि हरियाणा के गुड़गांव में राहुल कुमार नामक युवक के सहयोग से गिरफ्तार युवक ने फर्जी बैंक खाता खुलवाया और एटीएम कार्ड बनवाया। वह एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करता था।
पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वैशाली और समस्तीपुर जिले के बॉर्डर अब्दुल्ला चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। वहीं दूसरी ओर पटोरी थाने की पुलिस ने सिनेमा चौक के पास अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश को देसी पिस्तौल व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगमा गांव के रहने वाले पशुपति साह के पुत्र राकेश कुमार साह के रूप में की गई है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान पटोरी अंचल निरीक्षक अरूण राय भी मौजूद रहे।