पटोरी में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने व सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में FIR दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/शाहपुरपटोरी :- पटोरी में उत्पाद की टीम पर जानलेवा हमला करने व सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पटोरी थाना के मद्य निषेध के प्रभारी एएसआई संजय रजक के बयान पर दर्ज की गयी एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया है।
आवेदन में कहा गया है कि वे उत्पाद टीम में शामिल जवान गोपाल कुमार, जनक साह एवं मुकेश पासवान के साथ मोहनपुर ओपी क्षेत्र के माधोपुर निवासी विनोद महतो के पुत्र पंकज कुमार के घर से आवश्यक जांच एवं कार्रवाई के पश्चात सरकारी स्कॉर्पियो से रात लगभग 10 बजे पटोरी थाना लौट रहे थे।
उसी क्रम में पटोरी थाना क्षेत्र के बलहा मंदिर के समीप तीन लोग सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखे। जिस पर उन्होंने तीनों से पूछताछ शुरू की तो उनके मुंह से शराब की तीखी बदबू मिली। पूछताछ के दौरान तीनों पुलिस टीम से नोकझोंक करने लगे। तभी 10-12 अज्ञात लोग लाठी-डंडे के साथ वहां पहुंचे और टीम की सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस क्रम में किसी व्यक्ति ने जवान मुकेश पासवान के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वे बेहोश होकर वहीं गिर गए। आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी लाया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।