पूसा विश्वविद्यालय कैंपस परिसर में दो बाइकों की टक्कर में इंजीनियर की मौत, दो अन्य जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय अस्पताल के निकट मंगलवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसमें एक की मौत हो गई। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह व डॉ. सुलिका की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
घायलों में मुंगेर जिले के पुलकिया गांव (बरियारपुर थाना) निवासी अनिल कुमार चौधरी के पुत्र अमित कुमार एवं उनके भाई अभिनीत कुमार के अलावा देवपार गांव निवासी असर्फी पासवान के पुत्र साजन कुमार बताये गये हैं। अमित और अभिनीत दोनों भाई एक बाइक पर थे।
अमित का पूसा में ससुराल है। वे जीएनएम सुषमा कुमारी का दामाद था। अमित को अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा से रेफर होने के बाद मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 29 मई को ही अमित को पुत्री की प्राप्ति हुई है। जिसके लिए वे पूसा आये थे। वे बेगूसराय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। परिजन शव को मुंगेर ले जाने की तैयारी में जुटे थे।