रेल यात्रा के दौरान बर्थ पर छुटा मोबाइल व पैसा तो RPF ने चिकित्सक को लौटाया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर आरपीएफ की टीम ने सहरसा के रहने वाले एक चिकित्सक का मोबाइल व पैसा उन्हें सुरक्षित वापस लौटा दिया। इसको लेकर सहरसा जिले के रहने वाले बनगांव निवासी डा. राजेश कुमार झा समस्तीपुर पहुंचे। बताया गया है कि वर्तमान में आसाम के गुवाहाटी शहर में निवास करने वाले डा. राजेश 7 मई को गुवाहाटी से कटिहार की यात्रा के दौरान उतरते समय उनका कीमती मोबाइल और पैसा बर्थ पर ही छुट गया।
सूचना मिलने पर आरपीएफ समस्तीपुर की टीम ने मोबाइल और पैसे को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। बाद में रविवार को उनके पहुंचने पर उचित पहचान के उपरान्त उन्हें सौंप दिया गया। उन्होंने रेल मंत्री के साथ ही समस्तीपुर की आरपीएफ टीम का तहे दिल से आभार प्रकट किया।