समस्तीपुर :- पुलिस कंट्रोल के हेल्पलाइन नंबर 112 पर रविवार को एक मोबाइल नंबर से कॉल करते हुए युवक ने कहा कि आज समस्तीपुर स्टेशन को उड़ा देना है,हिम्मत है तो रोक लो। समस्तीपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलते ही रेल महकमा में हड़कंप मच गया। साथ ही समस्तीपुर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी। इसके कारण अचानक स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़न से यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया। हालांकि धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव से पकड़ लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को किसी युवक ने पुलिस कंट्रोल के हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करते हुए कहा कि आज समस्तीपुर स्टेशन को उड़ा देंगे। पुलिस कंट्रोल के नंबर पर उक्त सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मच गयी। इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी। आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस कर्मियों ने स्टेशन पर जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाते हुए जांच अभियान को तेज कर दिया।
मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशिष ने बताया कि रविवार को पुलिस कंट्रोल के हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दी गयी कि समस्तीपुर स्टेशन को उड़ा देना है। ऐसी सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर समस्तीपुर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा स्टेशन पर श्वान दस्ता के साथ सर्च ऑपरेशन किया गया है। ताकि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो सके।
इधर, मोबाइल लोकेशन के आधार पर धमकी देने वाले युवक की खोज की गयी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर समस्तीपुर रेल पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से अंगारघाट थाना के चैता गांव से एक युवक को पकड़ लिया गया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। रेल एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक मानसिक रुप से परेशान व विक्षिप्त बताया जा रहा है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…