समस्तीपुर में पेट्रोल पंप से निकल रही कार को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, 20 मीटर तक कार लोहे की रेलिंग से घिसटाती रही
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार तीसरे पहर ट्रक और कार के बीच हुई भीड़ंत में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सड़क पर लगी लोहे की रेलिंग से करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना में कार सवार चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें ताजपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। लोगों ने बताया कि कार पेट्रोल पंप की ओर से जैसे ही निकली की मुजफ्फरपुर की ओर से गैस सिलेंडर लेकर आ रही एक ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।
इस घटना में कार सवार ट्रक के साथ सड़क पर लगी लोहे की रेलिंग से घिसटाते हुए 20 मीटर तक चली गई। इस हादसे में कार का पिछला चक्का टूट कर बाहर निकल गया, वहीं आगे का बोनट आदि भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह महज संयोग कहें कि कार में बैठा चालक और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया, उसे हल्की चोटें आई हैं।
हल्ला होने पर जुटे लोगों ने कार सवार को निकाला :
हल्ला होने पर जुटे लोगों ने कार के अंदर फंसे चालक और अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल ले गये। लोगों का कहना था कि कार का एयर बैग खुल जाने के कारण दोनों यात्री सुरक्षित बचे।
जुटी लोगों को भीड़ :
दोनों वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस बीच घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने चौक और कार दोनों को जब्त कर लिया है। ताजपुर थाना अध्यक्ष बृज किशोर ने बताया कि हादसा किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की बात अब तक सामने नहीं आई है।