विभूतिपुर बाइक लूटकांड मामले में हथियार के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार; बाइक का चेचिस, पार्ट-पुर्जा भी बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर स्थित सुनसान सड़क पर 10 अप्रैल की रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं अन्य सामग्री लूटपाट की घटना का खुलासा कर दिया गया है। इस मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए हथियार व लूट के सामान भी जब्त किया गया है।
रोसड़ा में प्रेसवार्ता करते हुए रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूटी गई मोबाइल एवं बाइक के चेचिस, पार्ट पुर्जा को बरामद करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
जिसमें खानपुर थाना के मुर्गियाचक वार्ड 1 के ओम प्रकाश, विभितिपुर खोकसाहा वार्ड 14 के सौरभ कुमार उर्फ एलियन, नितीश कुमार, खोकसाहा वार्ड 15 के नंदन कुमार, राहुल कुमार उर्फ पंजाबी, नरहन के आदर्श पराशर एवं गैराज संचालक बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर निवासी विपिन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।
वही खानपुर मुर्गियाचक वार्ड दो निवासी कुंदन कुमार आत्मसमर्पण किया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई बाइक का चेचिस, साइलेंसर एवं अन्य पाट पुर्जा, लूटी गई की पैड मोबाइल के अलावे एक देसी कट्टा, 8 एमएम की गोली, घटना में प्रयुक्त बाइक तथा 5 एंड्रॉयड फोन बरामद की गई।
उक्त घटना की त्वरित उद्भेदन के लिए एसपी विनय तिवारी के द्वारा डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल, राजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मनोज कुमार एवं डीआईयू शाखा के सिपाही अरविंद कुमार को शामिल किया गया था।