बिहार के टॉप-20 अपराधियाें की सूची में शामिल कुख्यात सुशांत को STF ने विभूतिपुर के केराई चौक से किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने समस्तीपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। बिहार के कुख्यात वांछित अपराधी टॉप 20 में शामिल सुशांत मिश्रा उर्फ छोटू को एसटीएफ की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सुशांत मिश्रा बिहार में टॉप -20 आपराधिक लिस्ट में शामिल है।
सुशांत मिश्रा पर लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों कांडाें का है आरोपी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। दरभंगा एवं समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में सुशांत मिश्रा पर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
एसटीएफ की टीम ने सुशांत मिश्रा को समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई चौक से गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के केराई गांव निवासी प्रमोद मिश्रा का पुत्र सुशांत मिश्रा उर्फ छोटू की तलाश एसटीएफ पुलिस को 2 वर्षों से थी। दरभंगा के बहेड़ी थाने में भी उसपर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है। एसटीएफ द्वारा समस्तीपुर जिले में कुख्यात की गिरफ्तारी मामले पर एसपी विनय तिवारी ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा की इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।