समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

नहीं कराया है किरायेदार का वेरिफिकेशन तो बढ़ सकती है आप की मुसीबत, समस्तीपुर पुलिस के इस बेवसाइट पर जाकर तुरंत भरे डिटेल…

फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें… 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के अलावा बाहर से लोग रोजगार या फिर नौकरी की तलाश में आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर में रहने के लिए कोई किरायेदार व केयरटेकर रखने जा रहे हैं तो पूर्व में उसकी हर तरह से पड़ताल कर लें। अन्यथा जिसे अनजान किरायेदार के रूप में अपने घर के अंदर पनाह दे रहे हैं कहीं वही आपकी जान का दुश्मन न बन जाए।

चूंकि इस बेरोजगारी में पैसा कमाने और अपना शौक पूरा करने के लिए बाहर से यहां आकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। हाल ही के दिनों में समस्तीपुर पुलिस द्वारा चोरी और लूटपाट के कई ऐसे मामले का उद्भेदन किया गया है, जिसमें वारदात देने वाले बदमाश जिले के बाहर या अन्य क्षेत्रों के रहने वाले लोग थे। जो घटना को अंजाम देकर भाड़े का मकान खाली कर आराम से फरार भी हो जाते थे। इसके मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने विगत रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ नगर भवन में बैठक कर अपने-अपने क्षेत्रों में मकान मालिकों से किरायेदार के सत्यापन करवाने की अपील की है। इसको लेकर जिला पुलिस ने ऑनलाइन फॉर्म भी उपलब्ध करवाया है।

समस्तीपुर पुलिस की तरफ से की गई है पहल :

समस्तीपुर पुलिस की ओर से किरायेदारों के वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन न कराने वाले मकान मालिक जितनी जल्दी हो सके यह कार्य पूरा करवा लें, वरना पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करनी होगी।

वेरिफिकेशन के कार्य के लिए लोगों को दूर न जाना पड़े, इस बात को देखते हुए समस्तीपुर पुलिस ने बेवसाइट जारी किया है। बेवसाइट पर जाकर आप अपने किरायेदार की जानकारी को भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी अपडेट करें। इसको लेकर एसपी विनय तिवारी ने आम लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है।

फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें…

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150