आखिर कौन है वह शराब माफिया जिसके इशारों पर थाने के बाहर से ही गायब कर दिया गया ट्रक! मरम्मत की भनक तक नहीं लगी पुलिस को
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के हलई ओपी (ताजपुर थाना के अधीन) के बाहर से शराब मामले में जब्त ट्रक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में ट्रक जब्त करने के साथ तीन युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनय तिवारी ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि शराब माफिया के इशारे पर थाना में जब्त ट्रक की चोरी की गयी थी। इसे किसी तरह मरम्मत कर चलने लायक बनाने के बाद चुराया गया। इसे झारखंड ले जाने की योजना थी। सबसे बड़ा सवाल है कि थाने के बाहर ट्रक के मरम्मत की भनक पुलिस को क्यों नहीं लगी। ट्रक को एक दिन में तो मरम्मत नहीं ही किया जा सकता था।
ट्रक चोरी मामले की खबर मीडिया में आने के बाद पटोरी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने सरायरंजन थाना के जितवारपुर कुम्हिरा के अशोक कुमार, भगवतपुर के रौशन कुमार एवं वैशाली जिले के पातेपुर थाना के मउरा निवासी राजीव कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर सरायरंजन के भगवतपुर सरैया स्थित एक लाइन होटल से ट्रक बरामद किया गया। इस क्रम में तीन मोबाइल भी बरामद किया गया।
विदित हो कि हलई ओपी पुलिस ने नवंबर 2022 में शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया था। थाना परिसर में जगह की कमी के कारण ट्रक को अलग रखा गया था। सात जून की रात में चोरों ने ट्रक चुरा लिया था। एसपी ने बताया कि टीम में पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद, पटोरी सीआई अरुण कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह डीआईयू प्रभारी विक्रम आचार्या, डीआईयू के मुकेश कुमार, अनिल कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार, हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमा, सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, रतन पासवान, राहुल कमार, राजन कुमार, अखिलेश कुमार, अविनाश कुमार शामिल थे।
मामले का खुलासा करते एसपी :