बारिश नहीं होने और भीषण गर्मी से सूखकर पीला हो रहा परवल, झड़ रहे फूल एवं बतिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बारिश नही होने और प्रचंड धूप से परवल की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है। जहां फूल एवं बतिया झड़ रहे हैं वहीं परवल पीला हो जा रहा है। इससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। परवल की खेती करने वाले किसान गुड्डू सहनी, विकास सहनी, बौजन सहनी, विजय सहनी, बिरजू सहनी, शिवू साह, जगदन सहनी आदि ने बताया कि इस साल परवल की खेती घाटे का सौदा बन गयी है।
बारिश के अभाव में परवल के पौधों की सिंचाई करते-कारते परेशान हैं। इसके बावजूद परवल की खेती चौपट हो रही है। नमी के अभाव में खेत में तीसरे दिन हीं दरार फट जाता है जिससे पेड़ मुरझाने लगते हैं। उसके बाद पीला होकर परवल गिर जाता है।