समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा व सलहा बुजुर्ग गांव में बुधवार की देर रात दो अलग-अलग जगहों पर दो व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना रात करीब 9:30 बजे थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग पंचायत के सलहा गांव में घटी, जहां बदमाशों ने मो. जैनुल आबेद्दीन उर्फ कुनू के 30 वर्षीय पुत्र मो. सलमान की चाकू गोदकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात को वह घर से करीब 500 मीटर दूर अपने खेत की और टहलने निकला था।
इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया उसके पूरे शरीर को चाकू से गोदकर पेट को फाड़ डाला। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग उधर दौड़े तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और सभी बदमाश फरार हो चुके थे। आनन-फानन में उसे उठाकर अस्पताल ले जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना सिहमा गांव में घटी है जहां बदमाशों ने मौलवी यादव के 28 वर्षीय पुत्र रणवीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वह गांव में ही किराने का दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार रात लगभग 10:00 बजे वह दुकान बंद करने जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
आनन-फानन ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर बिथान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर : वारिसनगर प्रखंड के शेखपुर पंचायत से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पुरुष चोर के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों…
बिहार के मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर वीडियो बना रहे दो संदिग्ध चीनी नागरिकों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन की…
तेज प्रताप यादव प्रकरण में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी पार्टी…
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां पर एक ग्रैजुएट…