मुखिया पति की दबंगई; बांध किनारे सरकारी जमीन पर घर बनाने के विवाद में महिला समेत एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्ददीननगर प्रखंड अंतर्गत करीमनगर पंचायत के मुखिया पति की दबंगई सामने आयी है। नदी के बांध किनारे सरकारी जमीन पर मकान बनाने के सवाल पर सोमवार को मुखिया पति ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल एक ही परिवार के चार लोगों को जख्मी कर दिया है।
जख्मी युवक अकबर अंसारी अपने शरीर पर डंडे के प्रहार को दिखाते हुए सदर अस्पताल में बताया कि पंचायत की मुखिया रेखा देवी का पति सुभाष द्वारा जब वह बांध के पास घर बना रहा था तो आकर रंगदारी की मांग की। जब उन्होंने कहा कि और भी लोग मकान बना रहे हैं उन्हें रोके तो उन्होंने कहा उन लोगों ने पैसा दिया है।
जब अकबर ने रंगदारी देने से मना किया तो मुखिया पति अपने 15-20 समर्थकों के साथ आकर इनके साथ मारपीट की। इस घटना में रॉड-डंडा आदि से प्रहार किया गया। जिसमें अकबर के अलावा मो. असलम, नूसरत खातून व इस घटना की वीडियो बना रही रविना खातून को मुखिया पति व उसके समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट की। घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मुखिया पति अपने समर्थकों के साथ अकबर समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है। वीडियों में 15-20 लोग लाठी-ठंडा हाथ में लेकर लोगों पर प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वारयरल हो रहा है।
वहीं इस मामले पर पटोरी के DSP रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि मुखिया पति द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी मिली है। पीड़ित परिवार उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल गए है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।