Samastipur

समस्तीपुर रेल मंडल की दस ट्रेनों को किया गया रद्द, पांच दर्जन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानें क्या है कारण…

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल के सेमरा स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण पांच दर्जन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वहीं समस्तीपुर मंडल की दस ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है। शेष अन्य ट्रेनों को आंशिक समापन व शुभारंभ के साथ रुट डायवर्ट कर परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सेमरा स्टेशन पर एनआई कार्य के लिए ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन व प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा।

मंडल की दस ट्रेनों को किया गया रद्द:

मंडल की ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल नरकटियागंज स्पेशल 26 व 27 जून को रद्द रहेगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज रक्सौल स्पेशल 27 जून को, गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल 25 से 27 जून तक, गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल 22 से 28 जून तक, गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 से 28 जून तक, गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल मुजफ्फरपुर स्पेशल 22 से 28 जून तक,गाड़ी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर रक्सौल स्पेशल 25 से 27 जून तक, गाड़ी संख्या 05288 रक्सौल मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 से 28 जून तक, गाड़ी संख्या 15215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक एवं गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक रद्द किया गया है।

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

22 से 28 जून तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में किया जायेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में किया जायेगा। 26 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार बापूधाम मोतिहारी का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा। जबकि 24 से 27 जून तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15201 पाटलिपुत्र नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा। 24 जून को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा।

इन स्टेशनों से चलेगी यह ट्रेन:

27 जून को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सगौली में तथा 25 से 28 जून तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15202 नरकटियागंज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से किया जायेगा।

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:

22 से 24 जून तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। इसी प्रकार 22 एवं 23 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 24 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 05734 कटिहार अमृतसर स्पेशल कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 22 से 24 जून तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या

12557 मुजफ्फरपुर आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 22 जून को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15052 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट, कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15705 कटिहार दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। वहीं 22 से 24 जून तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बांद्रा एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:

24 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 23 जून को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा बरौनी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 22 जून को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

24 जून को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03220 गोमतीनगर पाटलिपुत्र स्पेशल, 26 जून को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल, 23 जून को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल, 26 जून को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल, 26 जून मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 25 व 26 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 27 जून मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 24, 25 व 27 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग के रास्ते चलायी जाएगी।

इसी प्रकार 26 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 25 से 27 जून तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 22 से 27 जून तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 25 एवं 27 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस, 25 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस,

26 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस, 24 जून को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15002 देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 24 से 27 जून तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 23 से 26 जून तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 24 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस, 26 जून को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस, 27 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 26 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15705 कटिहार दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस,

23 जून को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस, 24 जून को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस, 25 जून को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस, 25 एवं 26 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस, 27 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस, 23 जून को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस एवं 25 एवं 26 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

Avinash Roy

Recent Posts

पुलिस लाइन में हुआ सम्मान समारोह सह बड़ा खाना का आयोजन, SP ने मेजबानी करते हुए खुद परोसा भोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने…

6 घंटे ago

समस्तीपुर के शशिभूषण को अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया सम्मानित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के…

6 घंटे ago

समस्तीपुर : खेत में पटवन कर रहा युवा किसान करंट की चपेट में आया, मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र…

6 घंटे ago

बिहार में भारी पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला… समस्तीपुर समेत कई जिलों के DM बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के प्रशासनिक महकमे में शनिवार को बड़ा…

7 घंटे ago

दरभंगा एम्स की साइट का जेपी नड्डा ने किया मुआयना, बोले- 2000 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार AIIMS

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार…

9 घंटे ago

‘DSP ने दी थी थाने के सामने बालू कारोबारी के मर्डर की सुपारी’, बिहार के मोस्टवांडेट का सनसनीखेज वीडियो वायरल

बिहार-झारखंड में सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना कुख्यात इनामी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड से बिहार…

15 घंटे ago