मारपीट के दौरान जख्मी अधेड़ की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौ’त, एक सप्ताह पूर्व हुई थी मारपीट की घटना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़हा गांव में एक सप्ताह पूर्व मारपीट की घटना में घायल अधेड़ की मौत गुरुवार को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजन शव लेकर समस्तीपुर लौट आए। मृतक भिड़हा गांव के रमेश चंद्र राय (56 वर्ष) बताए गए हैं। अधेड़ की मौत की सूचना पर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि गत 15 जून को रमेश गांव के ही अनिल मुखिया के यहां उसे बुलाने गए थे। अनिल उनके खेत में काम करता है। लोगों ने बताया कि वह अनिल के घर पर बैठे थे इसी दौरान गांव के ही पांच-सात लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
लेकिन परिवार के लोग रमेश को बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर वापस रोसड़ा लौट आए। वहीं इस मामले पर रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार ने कहा कि घटना की सूचना के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 15 जून को मारपीट की घटना हुई थी। पीड़ित की मौत उपचार के दौरान हो गई। परिजनों के बयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है।