समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में रस्टडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करते ही शिक्षिका के खाते से गायब हो गये सारे रुपए

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- ऑनलाइन खाद्य सामग्री के लिए जोमैटो से भुगतान की गयी ऑनलाइन राशि वापस कराने के चक्कर में एक शिक्षिका को भारी नुकसान हो गया। जोमैटो कस्टमर केयर को कॉल करने के दौरान साइबर फ्रॉड ने उनसे रस्टडेस्क एप डाउनलोड करवा उनके खाता से 52 हजार से अधिक की राशि निकासी कर ली। इस मामले में समस्तीपुर शहर के काशीपुर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की निवासी शिक्षिका डॉ. बेबी कुमारी ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है।

बताया जाता है कि शिक्षिका ने खाद्य सामग्री होम डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो को ऑडर किया था। सामग्री मिलने के बाद ऑनलाइन भुगतान नेटवर्क के कारण फंस गया। जिसके बाद डिलिवरी ब्याय कैश भुगतान लेकर चला गया। बाद में ऑन लाइन भुगतान की गयी राशि भी खाते से कट गया। इसके बाद शिक्षिका ने कई बार डिलिवरी ब्यॉय को कॉल कर रुपए वापस करने को कहा। लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया।

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

इसके बाद शिक्षिका ने गुगल से उक्त कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया। वह नंबर 8918542301 है जिसपर बात करने के बाद कस्टमर केयर ने उन्हें प्ले स्टोर से रस्टडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा गया। एप के डाउन लोड होने के साथ ही उन्हें पेटीएम पर चैट करने को कहा गया। पेटीएम खोलते ही उनके खाता से 52 हजार 512 रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आ गया।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

इसके बाद शिक्षिका ने तत्काल एकाउंट, पेटीएम, एटीएम आदि को लॉक कराया। फिर साइबर सेल के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद शिक्षिका समस्तीपुर साइबर थाना पहुंची, लेकिन उन्हें वहां बताया गया की आज रविवार है, आप कल सोमवार को आइए। जिसके बाद वह वापस घर लौट गई। संभवत वह नंबर किसी साइबर फ्राड का हो सकता है जो कंपनी के नाम से गुगल पर अपडेट कर रखा था।

IMG 20230606 WA0083

IMG 20230324 WA0187 01

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150