समस्तीपुर में रस्टडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करते ही शिक्षिका के खाते से गायब हो गये सारे रुपए
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ऑनलाइन खाद्य सामग्री के लिए जोमैटो से भुगतान की गयी ऑनलाइन राशि वापस कराने के चक्कर में एक शिक्षिका को भारी नुकसान हो गया। जोमैटो कस्टमर केयर को कॉल करने के दौरान साइबर फ्रॉड ने उनसे रस्टडेस्क एप डाउनलोड करवा उनके खाता से 52 हजार से अधिक की राशि निकासी कर ली। इस मामले में समस्तीपुर शहर के काशीपुर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की निवासी शिक्षिका डॉ. बेबी कुमारी ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि शिक्षिका ने खाद्य सामग्री होम डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो को ऑडर किया था। सामग्री मिलने के बाद ऑनलाइन भुगतान नेटवर्क के कारण फंस गया। जिसके बाद डिलिवरी ब्याय कैश भुगतान लेकर चला गया। बाद में ऑन लाइन भुगतान की गयी राशि भी खाते से कट गया। इसके बाद शिक्षिका ने कई बार डिलिवरी ब्यॉय को कॉल कर रुपए वापस करने को कहा। लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया।
इसके बाद शिक्षिका ने गुगल से उक्त कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया। वह नंबर 8918542301 है जिसपर बात करने के बाद कस्टमर केयर ने उन्हें प्ले स्टोर से रस्टडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा गया। एप के डाउन लोड होने के साथ ही उन्हें पेटीएम पर चैट करने को कहा गया। पेटीएम खोलते ही उनके खाता से 52 हजार 512 रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आ गया।
इसके बाद शिक्षिका ने तत्काल एकाउंट, पेटीएम, एटीएम आदि को लॉक कराया। फिर साइबर सेल के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद शिक्षिका समस्तीपुर साइबर थाना पहुंची, लेकिन उन्हें वहां बताया गया की आज रविवार है, आप कल सोमवार को आइए। जिसके बाद वह वापस घर लौट गई। संभवत वह नंबर किसी साइबर फ्राड का हो सकता है जो कंपनी के नाम से गुगल पर अपडेट कर रखा था।
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 19, 2023