समस्तीपुर/कल्याणपुर :- सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बुधवार को कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर एवं एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए उनके पहुंचते ही दोनों जगह कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने एसएफसी गोदाम के सहायक प्रबंधक को अनुपस्थित पाया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
उन्होंने गोदाम के कर्मचारी को गुणवत्तापूर्ण चावल का बैग वजन कर डीलर को देने का निर्देश दिया। एसडीओ को बगैर वजन के ही डीलर को अनाज देने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद वे निरीक्षण के लिए पहुंचेे थे। उन्होंने गोदाम के डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी कड़ी फटकार लगाते हुए खराब चावल वापस लेने का निदे्रश दिया।
एसडीओ ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने लंबित कार्यो का निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामभद्रपुर के पंचायत में भी विकास योजनाओं की जांच की। जहां कचरा प्रबंधन के लिए भवन निर्माण में विलंब देख पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई।
वहीं रामभद्रपुर पंचायत भवन में मवेशी का बथान देख नाराजगी जताते हुए परिसर को जल्द खाली कराने का निर्देश दिया। पंचायत भवन की दीवाल पर पंचायत जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी का मोबाइल नंबर के साथ नाम लिखवाने एवं कार्य दिवस अंकित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने रामभद्रपुर के पीडीएस विक्रेता रामानुज यादव के पीडीएस दुकान का निरीक्षण कर अनाज का वजन करवाया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में बगैर सेवा अवधि…
बिहार में BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में…
बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सोमनाहा पंचायत में…