डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सातवें चरण शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल को खत्म करने के मामले पर अभ्यर्थी लगातार मुखर है। गुरुवार को सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।
डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका#Samastipur #Sarairanjan pic.twitter.com/0bkSQ93Ean
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 30, 2023
उनका कहना था कि शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल को खत्म करके बिहार सरकार राज्य के युवाओं का हक मार रही है। राज्य सरकार जल्द से जल्द इस मामले पर फैसला करें और निर्णय को वापस लें। मौके पर विकाश कुमार, मृत्युंजय, कन्हैया, अमरदीप कुमार राय, विपीन कुमार झा, पंकज झा, रजनीश कुमार, रीतलाल, लक्ष्मीकांत समेत अन्य मौजूद रहे।