समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित ‘Shiva Hero’ में नई Passion Plus बाइक की हुई लॉन्चिंग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- देश के कम्युटर बाइक सेगमेंट में मौजूद बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का काफी दबदबा है। ऐसे में इस सेगमेंट पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक हीरो पैशन प्लस (Hero Passion Plus) को फिर से लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है और इसमें आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन को लगाया है। कंपनी की इस बाइक में आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स मिल जाते है।
मंगलवार 20 जून को समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित शिवा हीरो में भी पैशन प्लस बाइक को लांच किया गया। जो अपने परफॉरमेंस, अपने माइलेज, और अपने लुक्स की वजह से ग्राहकों की पहली पसंद है जिस कारण दशकों से लेकर अभी तक पैशन प्लस और हीरो का विश्वास कायम है।
मंगलवार को शिवा हीरो में लॉन्चिंग के अवसर पर शिवा हीरो के पार्टनर सतीश चांदना, आशीष चांदना, सेल्स मैनेजर राजीव, नेटवर्क मैनेजर राम लखन, शैलेन्द्र ठाकुर एवं बहुतायत संख्या में ग्राहक और स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान नए ग्राहकों को नए पैशन प्लस बाइक की चाभी सौपी गई। इस दौरान सतीश चांदना ने बताया कि PASSION प्लस बाइक की हर रेंज शिवा हीरो में मौजूद है। साथ ही हमारे यहाँ आकर्षक फाइनेंस की सुविधा न्यूनतम डाउन पेमेंट एवं न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध है।
वहीं इस अवसर पर शिवा हीरो में सेल्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है :
ALL SCOOTER :- CASH DISCOUNT 2500/-*
GLAMOUR XTECH:- CASH DISCOUNT 2100/-*
XTREME 160R :- CASH DISCOUNT 4000/-*
CORPORATE DISCOUNT:- 1000/-*
Hero Passion Plus के इंजन और फीचर्स की डिटेल्स :
हीरो पैशन प्लस (Hero Passion Plus) कंपनी की एक अकर्षक लुक वाली बाइक है। जो नए और एडवांस तकनीक पर आधारित है। इस बाइक को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला स्पोर्ट रेड, दूसरा ब्लैक हैवी ग्रे और तीसरा ब्लैक नेक्सस ब्लू है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है।
यह इंजन 7.89 hp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको i3S स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 76,301 रुपये रखी गई है।