हिरासत में पुलिस की गाड़ी में हथकड़ी के साथ Video Call पर बात करते हुए फिर से बनाया Reels, कल ही वीडियो वायरल होने पर हुआ था गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पुलिस की लाख सख्ती के बाबजूद लोगों में कानून का खौफ नहीं दिख रहा है। समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरोल गांव से हथियार के साथ रिल्स वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भी जेल भेज दिया गया है।
हालांकि उस युवक का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस की गाड़ी में हथकड़ी लगाए उक्त युवक अपने एक मित्र से सोशल मीडिया के माध्यम से ही वीडियो कॉल पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो बनाकर फिर से वायरल कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में देखा गया है कि गाड़ी के बाहर से कोई शख्स मोबाइल के माध्यम से गिरफ्तार युवक को वीडियो काॅल पर किसी से बात करवा रहा है। जिसका रिल्स वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है। पुलिस हिरासत में हथकड़ी समेत वीडियो बनाए जाने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं।
बता दें कि हथियार के साथ रिल्स वीडियो बनाने वाला युवक अगरोल गांव के शिव रंजन यादव का पुत्र ब्रजेश कुमार यादव और वीडियो बनाने वाला शंभू यादव था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में एसपी विनय तिवारी ने बताया था कि दोनों रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपडेट करते थे, जिससे उनका व्यूअर बढे़। पुलिस ने दोनों के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया था।
यहां देखें वायरल वीडियो…
Views पाने के लिए हथियार के साथ Reels वीडियो बनाया तो हुआ गिरफ्तार, अब हिरासत में पुलिस की गाड़ी में हथकड़ी के साथ Video Call पर बात करते हुए फिर से बनाया Reels #Samastipur #Singhiya @bihar_police @Samastipur_Pol pic.twitter.com/boHF7NwW4o
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 16, 2023
SP की प्रेस कांफ्रेंस…