एकाएक दल-बल के साथ धर्मपुर पहुंचे SP, शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर घटनास्थल का लिया जायजा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। शहर के धरमपुर इलाके में सर्वाधिक बाइक की चोरी की घटना सामने आई है। जिसके बाद SP विनय तिवारी बुधवार को खुद धर्मपुर इलाके में हुई बाइक चोरी की घटना स्थल का जायजा लिया।
SP ने बताया कि जून में अब तक धर्मपुर इलाके से दो बाइक की चोरी हुई है। जबकि इससे पूर्व भी अब तक कई बाइकों की चोरी हो चुकी है। बाइकों की रिकवरी के लिए उन्होंने घटनास्थल पर टेक्निकल सेल को कई निर्देश दिया। धर्मपुर में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के घर के पीछे और उनके पड़ोस में बाइक चोरी की घटना सामने आई थी।
इस मामले में FIR दर्ज की गई है, लेकिन बाइक की रिकवरी नहीं हो पाई है। जिसको देखते हुए SP दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बाइक स्वामी से मिले, साथ ही वहां मौजूद CCTV फुटेज की जांच की। इसके अलावा उन्होंने साथ आए टेक्निकल सेल को बाइक रिकवरी के बिंदु पर कई निर्देश दिए।
SP विनय तिवारी ने बताया कि नगर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटना को देखते हुए टेक्निकल सेल का गठन किया गया है। सेल में शामिल पुलिस पदाधिकारी इस इलाके में चोरी हुई बाइकों की जल्द से जल्द रिकावरी करें इसको लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इनपुट मिला है कि धरमपुर पूर्व से ही डिस्टर्ब रहा है जिसको लेकर इस इलाके में स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी।
वीडियो…