समस्तीपुर के CRPF जवान की असम में ड्यूटी के दौरान मौत, राजकीय सम्मान के साथ चैता गांव में हुई अंतिम विदाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता उत्तरी पंचायत के रहने वाले एक सीआरपीएफ जवान की मौत ड्यूटी पर तैनात होने के दौरान असम के गुवाहाटी में तबीयत बिगड़ने बाद में हो गई। जवान की पहचान गांव के नागेश्वर महतो के पुत्र व सीआरपीएफ गुवाहाटी में हेड कांस्टेबल बैंड के पद पर तैनात प्रमोद कुमार (50) के रूप में हुई।
शनिवार की देर शाम जवान का शव गांव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव में मातम पसर गया। जवान का शव गुवाहाटी से हवाई जहाज के सहारे पटना लाया गया। इसके बाद में सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर की टीम शव को लेकर गांव पहुंची।
जवान के अंतिम दर्शन को लेकर उनके पैतृक आवास पर लोगों की भारी भीड़ उमर पड़ी। इसके बाद में उनके शव को अंतिम संस्कार को लेकर गांव के श्मशान घाट ले जाया गया। जहां अंतिम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। राष्ट्रीय झंडा में लिपटे उनके शव को फूलमालाओं व मातमी धुन के बीच शस्त्र उल्टा कर जवानों ने दी जाने वाली अंतिम विदाई को देख, पूरे गांव के लोगो की आंखें नम हो गई।