समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर ढेपुरा हॉल्ट रेलवे स्टेशन के समीप धर्मगाछी में लगे आम के बगीचे में एक पेड़ पर एक अज्ञात शख्स का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। घटना मंगलवार देर शाम की है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम आम के बगीचे में कुछ गांव के बच्चे आंधी-पानी के बाद आम चुनने के लिए गया थे। तभी अचानक पेड़ से लटका शव पर नजर पड़ा।
फिर उसने इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी। मौके पर लोगों का भीड़ जुट गया जुटी भीड़ द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी है। वहीं शव को शिनाख्त करने को लेकर लगातार कोशिश में लगी हुई है।
हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताते हैं कि बाहरी होने की वजह से शिनाख्त करने में पुलिस को परेशानी हो रही है। मृतक ब्लू रंग का टी शर्ट व काला रंग का ट्राउजर पहने हुए हैं। युवक के पॉकेट से चार हजार रुपये व दो छोटा केक का पैकेट मिला हैं। घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। युवक का अभी तक पता नहीं चला है कि आखिर युवक कौन और कहां का रहने वाला है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पोस्टमॉर्टम की प्राइमरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा कि आखिर युवक ने आत्महत्या की है या कुछ और कारण है।
बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी में सॉफ्ट ड्रिंक के प्लांट के चलते भारी स्तर…
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और पूर्व…
बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पटना के पीएमसीएच में पिछले दिनों हुई पिटाई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सरायरंजन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- मथुरापुर घाट स्थित पीएनबी बैंक से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय…