ABVP ने समस्तीपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में किया वृक्षारोपण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगरमंत्री शुभम कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को परिषद का 75 वां स्थापना दिवस था। विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ता संगठन के स्थापना दिवस पर साप्ताहिक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वर्षों की जो यात्रा है उसका एक गौरवशाली अतीत रहा है। परिषद प्रत्येक छात्र के अंदर अपने देश के प्रति जिम्मेवारी के भाव को जागृत करता है। परिषद के कार्यकर्ता हर वर्ष वृक्षारोपण करते हैं।
यह वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जो शैक्षणिक परिसर में हरियाली लाने का कार्य करेगी। हर वर्ष बारिश के मौसम में सभी को वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने में सहयोग जरूर करना चाहिए।वहीं जिला संयोजक सिंटू पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सामाजिक एवं पर्यावरण गतिविधियां भी चलाती है, जो मानव ही नहीं पशु पक्षी के कल्याण के लिए है।