समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

AISF जिला सम्मेलन संपन्न, सुधीर कुमार पुनः बने समस्तीपुर जिला अध्यक्ष और गौरव जिला सचिव

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का 21वां जिला सम्मेलन देर शाम तक मिल्लत एकेडमी समस्तीपुर में चला। सांगठनिक सत्र में जिले भर से 70 प्रतिनिधि शमिल रहे। शोक प्रस्ताव जिला परिषद सदस्य अभिषेक आनंद, राजनीतिक प्रतिवेदन जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं सांगठनिक प्रतिवेदन जिला सचिव गौरव शर्मा ने रखा। कुल 18 सदस्यों ने राजनीतिक और संगठनिक प्रतिवेदन के बहस में हिस्सा लिया। दोनों रिर्पोट को सर्वसम्मति से पास की गई।

एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत यादव और राज्य कार्यकारणी सदस्य राकेश कुमार के पर्यवेक्षण में अगले 2 वर्षो के लिए 31 सदस्यीय जिला परिषद एवं 10 सदस्यीय सचिव मंडल का चुनाव कराया गया। जिसमें सुधीर कुमार को पुनः अध्यक्ष, गौरव शर्मा को सचिव, शिवराज यादव, रौशन कुमार, सुजीत कुमार, अभिषेक सिंह को उपाध्यक्ष, अभिषेक आनंद,अजय कुमार, वासुकी गोप को सहसचिव, अर्जुन कुमार कोषाध्यक्ष, चुन्नू कुमार मीडिया प्रभारी चुने गए।

जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने केजी से पीजी तक एससी/एसटी और छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा, न्यू एजुकेशन पॉलिसी -2020, शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लाने, आरटीईए को के तहत 25% छात्रों को निजी विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करने, जिले के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने, और जिला में एक विश्वविद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक कार्यों में उपयोग होने वाले वस्तु को जीएसटी से मुक्त करने सहित 10 प्रस्ताव नवनिर्वाचित जिला परिषद के समक्ष रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150