Samastipur

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) का 21वां समस्तीपुर जिला सम्मेलन हुआ, JNU के पूर्व प्राध्यापक ने किया उद्घाटन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर:- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के 21वें जिला सम्मेलन के दौरान शहर के बंगाली टोला से छात्रों का जुलूस निकलकर स्टेशन चौक होते हुए मिल्लत एकेडमी पहुंचा, जहां एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता रविशंकर प्रसाद द्वारा झंडोतोलन किया गया। खुला सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं संचालन पूर्व जिला सचिव दीपक कुमार धीरज ने किया।

सम्मेलन का उद्घाटन जेएनयू के पूर्व प्राध्यापक एस. एन. मालाकार ने किया। प्रो. मालाकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एनईपी- 2020 में भारत की शिक्षा प्रणाली में एक आदर्श बदलाव शामिल है, जो अत्यधिक प्रतिगामी और हानिकारक है। यह बदलाव ‘राष्ट्र-निर्माण’ (बेहतर कार्यकाल की चाह में) के साधन के रूप में शिक्षा की अवधारणा से उस अवधारणा में है जो छात्रों को नवउदारवादी पूंजीवाद के लिए मात्र चारा बनने के लिए तैयार करती है। यहां तक कि उन्हें हिंदुत्व अंधराष्ट्रवाद का तड़का भी देती है। इस प्रकार एनईपी एक ऐसी शिक्षा की कल्पना करती है जो वर्तमान में भारत पर शासन करने वाले कॉर्पोरेट- हिंदुत्व गठबंधन की राजनीति के साथ बिल्कुल मेल खाती है।

एनईपी, अपने दावों के विपरीत, शिक्षा को पहले से भी अधिक सामाजिक और आर्थिक रूप से विशेषाधिकार प्राप्त अभिजात वर्ग तक ही सीमित कर देगी। यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि दस्तावेज़ में कहीं भी दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों और अन्य वंचित समूहों के लिए ‘आरक्षण’ का कोई उल्लेख नहीं है। भले ही दस्तावेज़ “सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित” कहे जाने वाले आरक्षण की आवश्यकता के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करता है। समूहों को शिक्षा के दायरे में लाना। ‘आरक्षण’ पर इसकी पूर्ण चुप्पी इसे जारी रखने की इसकी अनिच्छा को दर्शाती है।

एनईपी को बहिष्करणीय मानने का एक और कारण यह है कि इसमें शिक्षा के महत्वपूर्ण निजीकरण की परिकल्पना की गई है, जो स्पष्ट रूप से इसे और अधिक महंगा बना देगा, जो सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचितों की जेब से परे होगा। एनईपी निजी उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की बात करता है; लेकिन ऐसी छात्रवृत्तियां गैर-छात्रवृत्ति धारकों के लिए अपनी फीस और भी बढ़ा देंगी।

यह छात्रों के बीच सभी कॉलेजियम को नष्ट कर देगा, अमीर छात्र गरीबों पर व्यंग्य करेंगे (‘मेरे पिता आपकी शिक्षा का भुगतान करते हैं’); उत्तरार्द्ध में प्रवृत्ति हतोत्साहित होने और पढ़ाई छोड़ देने की होगी। निजी संस्थानों में गरीबों की शिक्षा को कर-वित्तपोषित किया जाना चाहिए ; एनईपी इसे मान्यता नहीं देता है।

एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत यादव, राज्य कार्यकारणी सदस्य राकेश कुमार, संदीप गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। वहीं आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, दलसिंहसराय अधिकता संघ के अध्यक्ष विनोद समीर, सीपीआई जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह मुन्ना,एटक जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव, खेत मजदूर यूनियन के महासचिव अनिल प्रसाद ने सम्मेलन का अभिनन्दन किया।

Avinash Roy

Recent Posts

खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स बिहार में होंगे, हॉकी के बाद बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी मिली

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…

6 घंटे ago

समस्तीपुर : 70 साल के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड और पाएं मुफ्त इलाज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…

7 घंटे ago

DM ने समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों को लगायी फटकार, दर्जनों अधिकारियों का वेतन बंद कर जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…

7 घंटे ago

शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…

10 घंटे ago

बिहार में अमेरिका के बराबर हाइवे होंगे, चार साल में बदलेगी सूरत; नितिन गडकरी का ऐलान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…

12 घंटे ago

बिहार पुलिस करेगी हथियार के साथ ‘मिर्च’ का भी इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…

14 घंटे ago