महिला सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एंड्रॉयड एप्प “रक्षक” का निर्माण करने में समस्तीपुर जिले के छात्रों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : जिले के दो छात्रों ने महिला सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एंड्रॉयड एप्प “रक्षक” का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान किया। इनमें सरायरंजन प्रखंड के मनिका निवासी सुरेंद्र मोहन कंठ के पुत्र अवनीश सत्यम तथा विद्यापतिनगर के बलकृष्णपुर मड़वा निवासी मुकेश कुमार के पुत्र सुशांत कुमार शामिल हैं।
इन दोनों ने दसवीं तक की शिक्षा जिले के दलसिंहसराय से ही प्राप्त किया है। ये दोनों फिलहाल ए एन कॉलेज, पटना से बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं और इन्होंने इसी कॉलेज के तीन अन्य छात्र आदर्श कुमार, ऋषभ आनंद, निशांत कुमार के साथ इस एप निर्माण में सराहनीय भूमिका निभाई।
इस एप की जानकारी देते हुए अवनीश ने बताया कि इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्रॉयड फोन में मुफ्त इंस्टॉल किया जा सकता है। यह प्रयोग करने में भी बहुत ही आसान है। इसे महिला सुरक्षा के मद्देनजर बनाया गया है किंतु यह सीनियर सिटीजन या किसी के लिए भी मददगार सिद्ध हो सकता है। इस एप की मदद से राह चलते या किसी भी स्थान पर खतरा महसूस होने पर फोन को जोर से शेक (हिलाने) पर एक मैसेज और लोकेशन संबंधित मोबाइल नंबर पर स्वतः चला जायेगा, जिससे इस एप के संचालक को तत्काल सहायता मिल सकता है।
इस एप की जानकारी मिलने पर पूर्व केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह पटना लोकसभा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने आवास पर इन छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने इस एप की प्रसंशा करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के दिशा में एंड्राइड एप्प “रक्षक” एक सराहनीय प्रयास है।
बिहार के बच्चों द्वारा बनाया गया यह एप्प राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेगा। साथ ही उन्होंने विस्तारपूर्वक एप्प के विषय में चर्चा कर छात्रों की सराहना करते हुए इस एप्प को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का आश्वासन भी दिया। वहीं इन छात्रों के प्राध्यापक सुनील कुमार, प्रमोद कुमार सहित बीसीए विभागाध्यक्ष मनीष कुमार ने भी इनका प्रोत्साहन किया।