आदर्श नगर में धीमी गति से चल रहे स्लैब निर्माण कार्य के कारण आवाजाही का हुआ संकट, अब बरसात आया तो आनन-फानन में रोड ब्लाॅक कर कार्य में लाई गई तेजी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के आदर्श नगर चौराहा से भूईधारा चौक तक जाने वाली सड़क पर पिछले करीब ढाई से तीन महीनों से धीमी गति से स्लैब की हो रही ढलाई से स्थानीय लोगों के साथ इधर से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में संकट का सामना करना पड़ रहा है। जब तक बरसात नहीं थी तब तक काफी धीमी गति से कार्य किया गया। अब जब मानसून आ गया है और तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है तब सड़क पर स्लैब निर्माण को लेकर रास्ता ब्लाॅक कर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
आनन-फानन में हो रहे स्लैब निर्माण को लेकर लोग उसकी मजबूती पर भी सवाल उठा रहे हैं। दो दिन पूर्व तो नए बने स्लैब को तोड़ते हुए एक ट्रैक्टर की ट्राली नाला में ही धंस गयी थी। तीन दिनों से बरसात होने के कारण सड़क की हालत भी नारकीय हो गई है। कीचड़ के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक काफी धीमी गति से निर्माण कार्य कर रहा है। बरसात से पहले ही इस कार्य को पूरा कर देना था। लेकिन अब तक काम अधूरा है। उन्होंने बताया कि इस रोड में सबसे अधिक संकट वाहन व एम्बुलेंस से नर्सिंग होम व डॅाक्टर से इलाज करने के लिए आने जाने वाले मरीजों को उठाना पड़ता है। इस मुहल्ले में डाक्टरों का क्लिनिक व नर्सिंग होम अधिक हैं। जिसके कारण मरीजों का वाहनों से आना जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी सड़क में जगह-जगह बीच सड़क की कटिंग कर नया स्लैब लगाने का काम दो महीने से अधिक दिनों से चल रहा है। इससे आवागममन का संकट है।
इस संबंध में बताया गया है कि सोनवर्षा चौक के आसपास बरसात में होने वाले जल जमाव को देखते हुए भूईधारा से आदर्शनगर सड़क में सड़क की कटिंग कर जगह-जगह स्लैब ढलाई का काम चल रहा है। स्लैब की ढलाई में थोड़ा समय लगता है। इस कार्य को पूरा हो जाने से सोनबरसा का जमा पानी इस नाले होकर मुख्य नाला में चला जाएगा। मुख्य नाला जमुआरी नदी तक गया है। इससे जलजमाव से कई मोहल्लों के लोगों को जल जमाव से बड़ी राहत मिलेगी। नाला से पानी का प्रवाह भी तेजी से होने लगेगा।