समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगार चौक स्थित बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंगार पंचायत के वार्ड 10 निवासी हरेकृष्ण गिरी के पुत्र अरुण गिरी (30) के रूप में की गई है। मृतक के शव को हाजीपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद खोजकर नदी से बाहर निकाला। बताया गया है कि युवक बुधवार सुबह नदी किनारे शौच करने को लेकर गया था। बाद से वह वापस नहीं लौटा।
इससे परिजनों को उसके नदी में डूबने की आशंका हुई। बाद में लोगों ने नदी किनारे से लेकर अन्य जगहों पर उसकी तलाश की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चलने बाद में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व सीओ को दी। सीओ नेहा कुमारी की पहल पर हाजीपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने धंटो नदी में खोजबीन कर युवक के शव को भारी मशक्कत के बाद में पानी से बाहर निकाला।
इसके बाद में परिजनों ने उसकी पहचान की। मृतक के शव को अंगारघाट पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इधर युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…