समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में आइसा का दूसरा इकाई सम्मेलन कॉलेज परिसर में रखा गया। सम्मेलन के पूर्व कॉलेज कैंपस में स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधिवत सम्मेलन शुरू हुआ। जिसकी अध्यक्षता आइसा जिला कमिटी सदस्य अभिषेक चौधरी व संचालन आइसा पूर्व कॉलेज सचिव फरमान ने किया।
बतौर वक्ता आइसा जिला कार्यालय सचिव राजू झा व पर्यवेक्षक आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी की उपस्थिति में 17 सदस्यीय आइसा का समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर इकाई कमिटी गठित की गई। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार व सचिव पद पर संजीव कुमार (गोलू) एवं उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सुप्रिया कुमारी, रविरंजन कुमार सह-सचिव पिंटू कुमार, प्रीति कुमारी, साकिब परवेज व सनी कुमार, पंकज कुमार, नीतीश कुमार निखिल, मुसद्दर, शिव धन प्रसाद, सोनू कुमार, अभिनव कुमार, फरमान अंसारी सदस्य चुने गए।
वहीं आइसा कार्यालय सचिव राजू झा ने संबोधित करते हुए कहा की गरीब मध्यमवर्गीय छात्र विरोधी केंद्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवालों को लेकर, छात्रों–अभिभावकों के बीच आइसा के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर छात्र विरोधी नई शिक्षा नीति को वापस लेने तथा आगामी 27 जुलाई को आयोजित जिला सम्मेलन एवं 9- 10- 11 अगस्त को कोलकाता में राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील आइसा कार्यकताओं से किया।
बतौर पर्यवेक्षक आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत FYUP ग्रेजुएशन प्रोग्राम लाकर समाज में वंचित वर्ग के बच्चों और खास कर लड़कियों को उच्च शिक्षा से बेदखली का नीति है, इसके खिलाफ आइसा शुरू के दिनों से ही मुखर होकर आंदोलित रहा हैं, चाहे शिक्षक कर्मचारी का सवाल हो मजबूती के साथ उठाता रहा हैं।
नवनिर्वाचित कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार सचिव संजीव कुमार व आइसा के पदधारकों ने सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों को जोड़ने और संगठन मजबूत करने एवं छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया। वहीं सम्मेलन में आइसा कार्यालय सह-सचिव दीपक यदुवंशी, नवनीत कुमार, राजन कुमार, आदित्य, अंजली कुमारी, प्रवीन कुमार, तिलक सदा, वर्षा कुमारी, खुशबू कुमारी, ईशा कुमारी, कली कुमारी, दीपा कुमारी, मंजू कुमारी, मुकेश कुमार, विशाल कुमार आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना हाईकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर…
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर वार्ड संख्या-2…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…