38 KM लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड का CRS ने किया निरीक्षण, 120 KM की स्पीड से दौड़ी स्पेशल ट्रेन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- 38 किमी लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित लगभग 6.5 किमी लंबे किशनपुर से रामभद्रपुर रेलखंड के नयी रेल लाइन का निरीक्षण किया गया। कोलकाता पूर्वी परिमंडल के सीआरएस सुवोमोय मित्रा ने मंगलवार को सबसे पहले मोटर ट्रॉली द्वारा किशनपुर से रामभद्रपुर तक गहन निरीक्षण किया गया।
38 KM लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड का CRS ने किया निरीक्षण, 120 KM की स्पीड से दौड़ी स्पेशल ट्रेन#Samastipur #Railway #IndianRailway #SPJ #ECR #SamastipurRailDivision #DRM @spjdivn @ECRlyHJP @RailMinIndia pic.twitter.com/xR7h1DuhNL
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 25, 2023
इसके उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा विशेष ट्रेन द्वारा किशनपुर से रामभद्रपुर तक 120 किमी/घंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। इस दौरान डीआरएम आलोक अग्रवाल, नए डीआरएम विनय श्रीवास्तव, कंस्ट्रक्शन के मुख्य अभियंता महबूब आलम, सीनियर डीईएन कॉर्ड संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
विदित हो कि किशनपुर रामभद्रपुर नव दोहरीकृत रेलखंड समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 519 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन 38 किमी लंबे समस्तीपुर दरभंगा दोहरीकरण परियोजना का एक भाग है। इस परियोजना के अंतर्गत अब तक 10.5 किमी लंबे समस्तीपुर से किशनपुर तक तथा 09 किमी लंबे दरभंगा से थलवारा तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उसपर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है।
मंगलवार को किशनपुर से रामभद्रपुर तक का सीआरएस निरीक्षण के उपरांत शेष बचे रामभद्रपुर से हायाघाट एवं हायाघाट से थलवारा के बीच दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के उपरांत समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र के विकास में गति आएगी।