समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने दवा और कीटनाशक कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है। कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में एसआईटी ने बेगूसराय और मोरवा में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिले के बेगम सराय थाना क्षेत्र के राकेश कुमार के अलावा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड 9 के रजनीश कुमार और मोरवाडीह वार्ड 13 के रौशन कुमार के रूप में की गई है।
इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि बीते 11 मई की रात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक दवा और कीटनाशक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी थी। व्यवसायी के घर पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी एक टाइप किया हुआ फर्चा फेंक कर उनसे दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
फिरौती के रुपये रुपौली हाईस्कूल के पीछे पहुंचने को कहा गया था। जिसके बाद कारोबारी ने मामले की सूचना पुलिस को दीहजिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस मामले में बेगूसराय जिले के बेगम सराय थाना क्षेत्र से राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
राकेश की निशानदेही पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर और मोरवाडीह से रजनीश और रौशन को गिरफ्तार किया है। एसपी का बताना है कि पांच लोगों ने मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। सभी गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके पास से उस मोबाइल फोन को जप्त कर लिया है जिससे रंगदारी की मांग की गई थी। साथ ही उस कंप्यूटर और प्रिंटर को भी जप्त कर लिया है जिससे रंगदारी के पर्चे टाइप किए गए थे।
वीडियो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े महागठबंधन में सीएम फेस पर खटपट की खबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर: संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब…
बिहार पुलिस में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक ही स्कूल के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में सोमवार को सतुआनी का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बचपन से ही लाल दंत से लेकर गुल…