समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरलख आसीनपुर चौधरी टोला स्थित पानी टंकी के नीचे बने कमरे से निर्मित व अर्द्धनिर्मित बम एवं बारूद बरामद किया। पानी टंकी के बंद कमरे से पुलिस को तलाशी में बारूद, सूतली एवं बम बनाने के उपयोग में किए जाने वाले अन्य सामग्री भी मिली। बरामद बम की गिनती नहीं हो पायी है। जिससे यह नहीं पता चल पाया कि बम की संख्या कितनी है। इसमें मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पानी टंकी के नीचे बने कमरे से बम बारूद व बम बनाने में उपयोग में आने वाले अन्य सामान बरामद किये गये हैं। मामले की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों द्वारा यहां बम बनाया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार धुरलख आसिनपुर स्थित पानी टंकी के नीचे अपराधियों द्वारा बम बनाया जा रहा था। इस क्रम में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आशंका जतायी जा रही है कि शहर या आसपास के क्षेत्रों में किसी बड़े घटने की अंजाम देने के लिए अपराधी यहां बम बना रहे थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी अपराधी वहां से निकल चुके थे। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है। बम बनाने में शामिल संदिग्धों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है।
बिहार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक BPSC शिक्षक ने अपनी ही सहकर्मी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी कुछ…
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद बुधवार को वहां पीड़ित परिवारों से मिलने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चर्चाओं और अटकलों के लंबे दौर के बाद…
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद…