7 साल पूर्व बने पुल का अब तक नहीं बना पहुंच पथ, DM ने जायजा लेकर 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में बनाने का दिया निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- शिवाजीनगर में बागमती पर सात साल पूर्व बने पुल का पहुंच पथ जल्द बनेगा। डीएम योगेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों को हर हाल में 31 दिसम्बर 2023 तक पुल का पहुंच बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहुंच पथ बनाने के लिए जमीन की समस्या है तो संबंधित भूमि मालिक से बात करें। जमीन का अधिग्रहण कर पहुंच पथ बनाये। ताकि लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।
विदित हो कि शिवाजीनगर में हांसोपुर बंधार सीमा पर बागमती पर सात साल पूर्व करीब 5 करोड़ 18 लाख की लागत से पुल बनायी गयी थी। यह पुल शिवाजीनगर और खानपुर प्रखंड को जोड़ने वाली है। लेकिन पुल बनने के बाद सात साल से पहुंच पथ के अभाव में इसका समुचित उपयोग नहीं हो रहा है। जिससे पुल बनने के बाद भी ग्रामीणों के लिए बेकार ही है। पुल का पहुंच पथ बन जाने से शिवाजीनगर व खानपुर के करीब दो दर्जन गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल जाएगी।
31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में पहुंच पथ बनाने का निर्देश :
पुल निर्माण निगम के इंजीनियर से डीएम ने उनसे पहुंच पथ निर्माण का फीडबैक लेने के बाद 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में पहुंच पथ बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने पहुंच पथ निर्माण में उत्पन्न समस्या के बारे में स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकारी राशि से बने पुल का लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए।
इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत होने पर संबंधित जमीन मालिकों से बात करें। पहुंच पथ के लिए जिनकी भी जमीन ली जाएगी उनको सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। पुल का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने शिवाजीनगर के डुमरा में बन रहे नये प्रखंड व अंचल भवन एवं रमौल में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य के नए भवन की भी जानकारी अधिकारियों से ली।