Samastipur

समस्तीपुर में कंजक्टिवाइटिस को लेकर स्कूलों में भी अलर्ट; आंखों में इन्‍फेक्‍शन लेकर सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- डेंगू और फ्लू ही नहीं, लोग आंखों में इन्‍फेक्‍शन लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। लोगों के आंख लाल होकर सुज रहे हैं। जिससे उन्हें देखने तक में परेशानी हो रही है। समस्तीपुर शहर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई इन्‍फेक्‍शन या कंजक्टिवाइटिस के मरीज सदर अस्पताल आ रहे हैं।

सदर अस्पताल के ईएनटी डॉ. मेराज खान का कहना है कि यह बेहद संक्रामक है। लोगों को बचने के लिए प्रॉपर हायजीन मेंटेन करने की जरूरत है। सरकारी और निजी, दोनों तरह के अस्पतालों और प्राइवेट क्लिनिक्‍स में आंख दिखाने आ रहे मरीजों की कतार लगी है। आंखें लाल होने से लेकर खुजली, पानी बहना और इरिटेशन जैसी समस्याएं हो रही हैं। कंजक्टिवाइटिस के मामले बढ़ने के पीछे बदला मौसम प्रमुख वजह है।

सदर अस्पताल में आंख की जांच करते डॉक्टर

डॉक्‍टर्स ने गर्मी और उमस के चलते वायरस में म्यूटेशन की संभावना भी जताई है। आमतौर पर कंजक्टिवाइटिस जैसे इन्‍फेक्‍शन को ठीक होने में एक-दो हफ्ते लगते हैं। हालांकि, इस बार लोगों को ज्यादा एंटीबायोटिक्‍स देने की जरूरत पड़ रही है।

क्‍या हैं कंजक्टिवाइटिस? क्यों होता है?

आंख की पुतली के सफेद हिस्से यानी कंजक्टिवा में सूजन को कंजक्टिवाइटिस कहते हैं। यह अधिकतर किसी वायरल इन्‍फेक्‍शन के जरिए फैलता है। कंजक्टिवाइटिस बेहद संक्रामक है और बड़ी तेजी से इसका प्रसार होता है। सदर अस्पताल में हर रोज आंख की समस्या लेकर सैकड़ों लोग पहुंचे थे। जिनमें सर्वाधिक बच्चों की संख्या है।

छात्र आई फ्लू के हो रहे शिकार

प्राइवेट स्कूलों की ओर से पैरंट्स के नाम सर्कुलर जारी किया जा रहा है कि आई फ्लू होने पर बच्चों को दो-तीन दिन स्कूल ना भेजें क्योंकि यह फैलने वाली बीमारी है और आंखों को आराम देना जरूरी है। कई स्कूलों का यह भी कहना है कि आई फ्लू के अलावा डायरिया, टाइफाइड के मामले भी काफी सामने आ रहे हैं। इस बीमारी की वजह से निजी विद्यालयों में छात्रों को क्लास रूम से बाहर रहना पड़ रहा है।

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण क्‍या हैं?

कंजक्टिवाइटिस का सबसे आम लक्षण आंखों का लाल होना है। इसके अलावा आंखों में खुजली, जलन और पानी बहने की समस्या भी आ सकती है। मरीज फोटो-सेंसिटिव हो सकते हैं यानी उन्हें तेज रोशनी से परेशानी हो सकती है। डॉक्टर्स मरीजों को काला चश्मा पहनने की सलाह देते हैं।

कंजक्टिवाइटिस से बचाव कैसे करें?

सदर अस्पताल के ईएनटी डॉ. मेराज खान ने कहा कि यह वायरल इन्‍फेक्‍शन है। उन्होंने कहा कि यह बेहद संक्रामक है। वायरस संपर्क या तरल के जरिए फैलता है, इसलिए हायजीन मेंटेन करना बहुत जरूरी है। आंखों को कम से कम छुएं। दूसरों से संपर्क अवॉइड करें। अगर बच्चों को इन्‍फेक्‍शन हो तो 3-5 दिनों के लिए आइसोलेट कर दें।

कंजंक्टिवाइटिस मरीजों को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान​

रुमाल, तौलिया आदि को शेयर ना करें।

कंजंक्टिवाइटिस पीड़ित मरीजों से दूरी बनाकर रखें

अगर आपके घर में कोई कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित है, तो उनकी मदद के बाद तुरंत हाथ साफ करें

स्वीमिंग से बचें धूल, केमिकल और तेज धूप से बचें आंखों पर काला चश्मा लगाएं।

भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें आंख लाल हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले, बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी आई ड्रॉप न डालें।

Avinash Roy

Recent Posts

पुलिस लाइन में हुआ सम्मान समारोह सह बड़ा खाना का आयोजन, SP ने मेजबानी करते हुए खुद परोसा भोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने…

7 घंटे ago

समस्तीपुर के शशिभूषण को अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया सम्मानित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के…

7 घंटे ago

समस्तीपुर : खेत में पटवन कर रहा युवा किसान करंट की चपेट में आया, मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र…

7 घंटे ago

बिहार में भारी पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला… समस्तीपुर समेत कई जिलों के DM बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के प्रशासनिक महकमे में शनिवार को बड़ा…

8 घंटे ago

दरभंगा एम्स की साइट का जेपी नड्डा ने किया मुआयना, बोले- 2000 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार AIIMS

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार…

10 घंटे ago

‘DSP ने दी थी थाने के सामने बालू कारोबारी के मर्डर की सुपारी’, बिहार के मोस्टवांडेट का सनसनीखेज वीडियो वायरल

बिहार-झारखंड में सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना कुख्यात इनामी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड से बिहार…

16 घंटे ago