समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौराहा NH-28 पर मुहर्रम की सभी तैयारी पूरी हो गई है। स्टेज भी सजधज कर तैयार हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को नौंवी का जुलूस भी निकाला गया। मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष नसीम अबदुल्ला ने बताया कि मुसरीघरारी चौराहे पर 22 अखाड़े के ताजिया का मिलान होगा। जिसमें मुसरीघरारी थाने के बथुआ, चौसिमा, रूपौली, लाटबसेपुरा, बीएलौथ, बखरी एवं मुफ्फसिल थाने के रहीमपुर रूदौली, हरपुर एलौथ आदि गांवों के हजारों लोग ताजिया एवं शिफर के मिलान कराने आते हैं। यहां हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर मुहर्रम पर्व मनाते आ रहे है।
इसके पूर्व अखाड़ों के कलाकार अपने अपने करबत व कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद अखाड़ों का मिलान होगा। मुसरीघरारी चौक पर ताजिया मिलान एवं जुलूस को देखते हुए वाहनों का रूट बदला गया है। छोटी-बड़ी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा। अगर, बड़ी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से निकालना संभव न हो तो उसे जुलूस स्थल से दूर ही रोक दिया जाएगा। मुसरीघरारी चौक पर ताजिया जुलूस के आते समय अथवा लौटते समय सड़क पर खड़े वाहनों के साथ छेड़छाड़ न हो, इसके लिए दोनों ओर एक-एक सशस्त्र गश्ती दल की व्यवस्था की गई है।
बताया गया है कि मौके पर राज्य सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, सूचना मंत्री इसराइल मंसूरी, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सलीम परवेज, विधान पार्षद कारी सोयब, विधायक अख्तरूल इसलाम साहिन, डीएम योगेन्द्र सिंह, एसपी विनय तिवारी के अलावा डीएसपी, एसडीओ, सीओ, बीडीओ समेत अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/खानपुर :- खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चकवाखर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत…
बिहार में पहली बार Citizenship Amendment Act, 2019 यानी सीएए के तहत नागरिकता का सर्टिफिकेट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इस बार समस्तीपुर जिले में इंटर…
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। रविवार को उनके आमरण…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के…