मुसरीघरारी में भव्य रूप में मनाये जाने वाले मुहर्रम की तैयारी शुरू, चौराहे पर होता है 22 ताजिया का मिलान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुसरीघरारी में भव्य रूप में मनाये जाने वाले मुहर्रम की तैयारी शुरू हो गयी है। मुर्हरम के दौरान मुसरीघरारी चौराहे पर उमड़ने वाली भीउ़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को कमेटी बनाने के साथ ही कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मोजाहिदुल इस्लाम मोहर्रम कमिटी के तत्वावधान में मुहर्रम कमेटी के कार्यालय का सदस्यों ने फीता काट उद्घाटन किया।
मौके पर मुहर्रम के दौरान प्रदर्शन करने वाले सभी अखाड़ों के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अखाड़ों के प्रदर्शन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 50 से अधिक युवाओं की टीम बनायी गयी है। ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सके।
बता दें कि मुहर्रम में मुसरीघरारी चौरौहे पर सरायरंजन प्रखंड के विभिन्न गांवों के 22 ताजिया का मिलान होता है। इसमें बथुआ, बखरी, सिहमा, उदा, बीएलौथ, लाटबसेपुरा, गंगापुर, बरबट्टा से 15 एवं मुफस्सिल थाने के रहीमपुर बांदे, विक्रमपुर बांदे, संग्रामपुर बांदे, बेझाडीह से अखाड़े अखारे आते है। मुसरीघरारी में दो दिन चौराहा जाम कर मुहर्रम कमिटी के सदस्य तरह तरह के हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हैं।
मुहर्रम के नौवीं के दिन 9 से 12 एक बार और दसवीं के दिन 9 से 12 एवं शाम में 03 से 07 बजे तक दो बार चौराहे पर आवागमन पूरी तरह ठप होता है। जिससे इधर से गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट बदल दिया जाता है। ताजिया व अखाड़ा देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। दूर दूर से लोग ताजिया मिलान देखने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान डीएम, एसपी समेत सभी आला अधिकारी मुसरीघरारी में मौजूद रहते हैं। विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन भी भारी संख्या में पुलिस के जावनों की तैनाती करता है। आयोजन में हिन्दू समुदाय के लोग भी हरसंभव मदद करते हैं।