समस्तीपुर नगर थाना के पास ई-रिक्शा पर सवार महिला से डेढ़ लाख रुपये का जेवर छीना, पुलिसिया गश्ती पर सवाल!
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना के सामने ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े महिला गैंग द्वारा ई-रिक्शा पर सवार एक महिला से डेढ़ लाख के जेवर की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। घटना 12 जुलाई की बतायी गई है। इसको लेकर नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड आजाद नगर निवासी संदीप कुमार कर्ण की पत्नी अल्पना सिन्हा के द्वारा नगर थाने में आवेदन दिया गया है।
आवेदन में उन्होंने बताया है कि 12 जुलाई को वह मगरदही घाट जाने के लिए बीआरबी कॉलेज के पास एक ई-रिक्शा पर सवार हुई। थोड़ी देर बाद चार-पांच महिलाएं जबरन ई-रिक्शा में सवार हो गईं। उनके पास एक छोटा सा बच्चा भी था। ई-रिक्शा जब शहर के ओवरब्रिज पर नगर थाना के सामनें पहुंचा तो उन महिलाओं ने जबरन उनके गले से सोने की चेन और सोने का लॉकेट छीन लिया और फरार हो गईं।
छिनतई की गई सोने की चेन और लॉकेट की कीमत उन्होंने डेढ़ लाख रुपए बतायी है। दिनदहाड़े इस तरह की घटना वह भी नगर थाना के सामने घटित होने के बाद शहरवासियों द्वारा पुलिसिया गश्ती पर सवालिया निशान उठाया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने सनहा दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है।
बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही एसपी आवास के सामने और सदर डीएसपी आवास के बगल में ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट क्वार्टर में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था। बता दें कि एक हफ्ते से पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी छुट्टी पर हैं। उनके छुट्टी पर जाते है जिले में एक बार फिर से लूट, हत्या व छिनतई की घटना बढ़ गई है। शहरवासियों द्वारा पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान उठाया जा रहा हैं।
ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट क्वार्टर में चोरी का वीडियो :