नकली सोना को असली बता ‘गोल्ड लोन’ के नाम पर समस्तीपुर के इस बैंक में हुई करोड़ों की घपलेबाजी; गुदरी बाजार से एक स्वर्णकार गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बैंक में गोल्ड लोने योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर लोन दिलाने का खुलासा किया गया है। इस मामले में बैंक के द्वारा गोल्ड एक्सपर्ट के रूप में हायर किए गए स्वर्णकार राजू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले के मास्टर माइंड सहित दो दर्जन लोन लेने वाले की तलाश में पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की घपलेबाजी हुई है।
नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा दिए गए प्राथमिकी के आधार पर स्वर्णकार राजू कुमार को गुदरी बाजार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक में गोल्ड लोन दिया जा रहा था। सोना की पहचान के आधार पर ही बैंक के द्वारा लोन की राशि आवंटित की जाती थी। इसके लिए सोना की पहचान के लिए बैंक ने गोल्ड एक्सपर्ट के रुप में स्वर्णकार राजू कुमार को हायर किया था। जिसके द्वारा सोने की जांच करने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाता था, फिर उसी प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक संबंधित व्यक्ति को लोन की राशि देती थी।
इसमें दो दर्जन से अधिक लोगों के नकली व गड़बडी वाले गोल्ड को भी शुद्धता का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मास्टर माइंड के इशारे पर स्वर्णकार ऐसे दो दर्जन लोगों को गोल्ड लोन दिलवाया। फिर लोन की राशि मिलने के बाद कुछ राशि इन लोगों के बीच भी बंटवारा की जाती थी।
इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक के ऑडिट में दो दर्जन से अधिक लोन लेने वाले के जमा किए गए जेवर व सोना नकली निकला। जिसके बाद बैंक से फर्जीवाड़ा करने सहित अन्य आरोप में शाखा प्रबंधक के द्वारा नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने स्वर्णकार राजू कुमार को गिरफ्तार कर ली है। साथ ही उससे पूछताछ में मास्टर माइंड सहित कई लोनी के नाम भी सामने आया है।