समस्तीपुर में भगवान हनुमान की मूर्ति हटाने पर भारी बवाल, विखंडित मूर्ति के साथ घंटों तक ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में सड़क किनारे स्थापित भगवान हनुमान की प्रतिमा हटाये जाने से आक्रोशित लोगों ने विखंडित प्रतिमा के साथ रामपुर-गंगापुर सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पूसा के अलावा ताजपुर, मुफस्सिल आदि थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। लोगों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर रखा है।
घटना के बारे में बताया गया है कि रामपुर गांव में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लंबे समय से भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर लोग पूजा अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही एक गुट द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई कि प्रतिमा सरकारी जमीन पर स्थापित है। जिसके बाद इस मामले में पूसा प्रखंड के सीओ के साथ पहुंची। टीम ने उक्त प्रतिमा हो सरकारी जमीन से हटा दिया। मामले की जानकारी जब दूसरे पक्ष के लोगों को मिली तो लोग आक्रोशित हो उठे और विखंडित प्रतिमा को सड़क पर रखकर सड़क को बांस घेर दिया और जाम शुरू कर दिया।
सड़क जाम की सूचना पर पूसा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों के विरोध को देखते हुए जिला मुख्यालय सूचना दी गई। जिसके बाद अन्य थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया बुझाया जा रहा है लेकिन लोग पहले पुन: मंदिर को स्थापित करने की मांग पर डटे हुए थे। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेपर पर मामला को शांत कराया गया।
वहीं सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिस जगह पर प्रतिमा रखी हुई थी। वह जमीन विवादित है। दोनों पक्ष की सहमती के बाद सीओ द्वारा प्रतिमा हटाया गया था। लेकिन एक पक्ष ने इसका विरोध कर दिया। हालांकि दोनों पक्ष को पुन: बैठाकर मामला को शांत करा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सड़क जाम भी खत्म हो गया है।