समस्तीपुर रेल मंडल के ACM सहित 17 रेल कर्मी सेवानिवृत, DRM ने किया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यारलय में शुक्रवार को सेवानिवृत रेल कर्मियों के लिए मंथन सभाकक्ष में समापक भुगतान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीआरएम आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में जून माह में सेवानिवृति हुए एसीएमओ सहित 17 रेल कर्मी के बीच 5.97 करोड़ की राशि समापक राशि के रुप में भुगतान की गयी।
मौके पर डीआरएम ने सेवानिवृत कर्मियों के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सम्मानित किया। डीआरएम ने कहा कि इस मंडल के सभी कर्मचारियों को पेंशन भुगतान के लिए ईपीपीओ जारी किया जा चुका है। पेंशन का भुगतान सेवानिवृति के अगले माह से ही प्रारम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सीनियर डीपीओ राजीव रंजन ने किया। समारोह में मंडल के सभी शाखा अधिकारी सहित कर्मचारी यूनियन व संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।