डोमिसाइल नीति लागू करने और शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरुद्ध RNAR कॉलेज परिसर में ABVP ने दिया धरना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग लगातार जारी है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर शहर के आरएनएआर काॅलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया।
मौके पर धरना को संबोधित करते हुए विभाग सहसंयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में हर वैकेंसी में अभ्यर्थियों को धरना देने की नौबत आ गई है। 2 दिन पूर्व शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर जिस प्रकार लाठीचार्ज हुआ है, महिला अभ्यर्थियों के ऊपर भी लाठी चली है। इसी विरोध में और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर यह धरना दिया जा रहा है।
डोमिसाइल नीति को हटाना बिहार के युवाओं के सपनों पर कुठाराघात है एवं उनके साथ विश्वासघात है। शिक्षक बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है। इससे बिहार के बच्चों के लिए अवसर की कमी हो जाएगी। शिक्षा मंत्री इसके पीछे जो तर्क दे रहे हैं वह बिहार का अपमान है। शिक्षा मंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े अनुकूल पाठक ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जब विपक्ष में थे तो चिल्ला चिल्ला कर कहते थे कि सरकार में आने पर 10 लाख रोजगार देंगे, लेकिन सरकार में आते ही सब कुछ उलट कर रहे हैं। वैकेंसी में पहले से डोमिसाइल नीति लागू थी और अब डोमिसाइल खत्म कर दी गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघर्ष करना जानती हैं। संघर्ष करके शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करा कर रहेंगे।
मौके पर नगर मंत्री सुभम कुमार, प्रिंस कुमार, विक्की चौधरी, संजय कुमार यादव, प्रिंस झा, निखिल ठाकुर, अभिषेक कुमार, मनीष चौधरी, अभिनंदन कुमार झा, निक्कू आर्य, आदर्श झा, संध्या राज, माही राज, मनीषा कुमारी, दिव्या भारती, स्तुति राज, पुष्पा कुमारी, शालिनी भारती, इमा इशरत, नेहा राय, कुमारी सुनीता गुप्ता, अमन कुमार, प्रतीक ठाकुर, प्रशांत झा, सुजीत मिश्रा, मोहम्मद जुबरैल, अंशु चौधरी, अभिषेक कोहली, चंदन याजी समेत अन्य उपस्थित थे।