रोसड़ा में मठ की विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में झड़प के दौरान कई जख्मी, दो बाइक को किया आग के हवाले
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा गांव में रविवार की देर शाम मठ की विवादित जमीन को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है। इस दौरान गुट विशेष के लोगों ने दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे बाद में पुलिस ने उसे बरामद किया है। बाइक को आग लगाने का भी प्रयास किया गया है। घटना की सूचना पर रोसड़ा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व भी वहां से मारपीट कर रहे लोग फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बलहा गांव में मठ की जमीन पर कुछ दुकानें बनी हुई है, जिस दुकान के किराए को लेकर एक पक्ष बालकृष्ण झा उनके समर्थक तथा दूसरे पक्ष शंभू झा और उनके समर्थकों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है। करीब 6 माह पूर्व भी इन दोनों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसमें 3 लोगों को जेल भेजा गया था।
बताया गया है कि रविवार शाम बालकृष्ण झा के समर्थकों ने अचानक शंभू झा पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों ओर से मारपीट की घटना हुई। इस दौरान खदेड़ा-खदेड़ी में दो लोगों की बाइक मौके पर ही छूट गई, जिसे लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें आग भी लगा दी। बाद में मामले की जानकारी रोसड़ा पुलिस को मिली तो रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां से सभी लोग फरार हो गए।
पूर्व में 3 लोग गए थे जेल :
बताया गया कि करीब 6 माह पूर्व बालकृष्ण झा और शंभू झा के बीच मठ की जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना हुई थी। उस मामले में बालकृष्ण झा समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया गया कि बालकृष्ण झा के समर्थकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
वहीं इस मामले को लेकर रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि बलहा गांव में मठ की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है। उसी विवाद की कड़ी में रविवार की देर शाम पुनः मारपीट की घटना सामने आई है। दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त करने की सूचना है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है। आवेदन के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए विवाद के बाद 3 लोगों को जेल भेजा गया था।