विभूतिपुर में डेयरी मैनेजर से लूट कांड का समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ चार गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में विगत 5 जुलाई को हुए नंद डेयरी के मैनेजर से 1.66 लाख रुपये लूट कांड का पुलिस की टीम ने शनिवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से देसी कट्टा गोली खोखा और लूट की राशि में 7 हजार रुपये तथा तीन बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के रहने वाले चंदेश्वर सिंह के पुत्र आयुष कुमार उर्फ संजू बाबा, चकहबीब गांव निवासी जगदीश राय के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राधे, दलसिंहसराय मालपुर के राम सुमन महतो के पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटू एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था गांव के प्रवीण राय के पुत्र बादल कुमार उर्फ बदला के रूप में की गई है।
विभूतिपुर थाने पर शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि लूट की हुई इस घटना के बाद एसपी के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय आधार पर जांच कर रही थी। इसी दौरान पूछताछ के क्रम में पुलिस ने इस घटना में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार बरामद किए गए। बरामद किए गए हथियार में एक देसी कट्टा के अलावा 8 एमएम की दो गोली दो खोखा 3 बाइक और 7 हजार नगद बरामद किया गया। छापेमारी अभियान में खुद डीएसपी के अलावा विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल, एसआई राजेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।
आपको बता दें कि गत 5 जुलाई को थाना क्षेत्र के दाहू चौक के पास नंद डेयरी के मैनेजर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे ₹1.66 लाख रुपए छीन लिया था। इस घटना के बाद विभूतिपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।