समस्तीपुर में हथियार के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद से वायरल करना बना शौक, अब विभूतिपुर के युवक का VIDEO वायरल…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर में इन दिनों हथियार के साथ रील्स बनाकर उसे खुद व मित्रों के अकाउंट से वायरल करना शौक बन गया है। लगातार इस तरह का रील्स सामने आ रहा है। ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र से आया है। जहां दो युवकों का वीडियो सामने आया है। पहला वीडियों में एक गमछा गर्दन में लपेट रहा युवक दिख रहा है। जिसमें से एक युवक के हाथ में पिस्टल दिख रहा है।
रील्स में कीस्मत और टाइम दोनों खराब होने संबंधी बात हथियार लहराता हुआ कहता दिख रहा है। 14 सकंड के दूसरे वीडियो में एक युवक अपने चेहरे पर काला गमछा बांध कर रील्स बना रहा है। जिसमें वह अपने को चील बताते हुए कहता है ‘तुम जैसे कौवा मेरी उड़ान नहीं रोक सकते वह चील है उंची उड़ाव के लिए बना है’। अब यह दोनों वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि यह वीडियो विभूतिपुर थाने के टभका पंचायत का है। वीडियो में दिख रहा युवक एक पंचायत प्रतिनिधि का भतीजा बताया जा रहा है। जो इस इलाके में अवैध कार्य को लेकर चर्चा में रहता है। मामले को लेकर एसपी विनय तिवारी ने विभूतिपुर पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।