समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में जगह-जगह आयोजित होने वाले श्रावणी मेला की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी करने का निर्देश संबंधित एसडीओ व डीएसपी को दी गयी है। कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में डीएम योगेंद्र सिंह ने शनिवार को प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ श्रावणी मेला तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण की समीक्षा की। डीएम के द्वारा बताया गया की इस बार श्रावण मास में मलमास लग रहा है, इसको देखते हुए जिले के शिवालयों में सुरक्षा संबंधी विशेष उपाय करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया।
मंदिर के पास दुकानों को इस प्रकार लगाया जाय ताकि श्रद्धालुओं को पूजा करना एवं जलाभिषेक करने में कोई परेशानी नहीं हो। मंदिर परिसर के पास पेय जल आपूर्ति, शौचालय, विद्युत आपूर्ति की पुख्ता व्यस्था करने का निर्देश दिया गया। जिले के थानेश्वर स्थान मंदिर,मोरवा के खुदनेश्वर स्थान, खानपुर एवं विद्यापति स्थान पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा मंदिरों में चढ़ाए गए फूल,बेलपत्र एवं अन्य पूजन सामग्री से अगरबत्ती बनाने पर चर्चा की गई। मोरंग देश अगरबत्ती, रामपुर समथु, उजियारपुर के निदेशक अमरदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि वे मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों से अगरबत्ती का निर्माण करेंगे।
बताते चलें की फूलों से निर्मित अगरबत्ती चारकोल से निर्मित अगरबत्ती की तुलना में बहुत ही कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करती है और यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। प्रबंधक, थानेश्वर मंदिर कमिटी के द्वारा इसमें भरपूर सहयोग करने की बात कही गई।
मोरंग देश अगरबत्ती के द्वारा वर्तमान में 56 प्रकार के सुगंधित अगरबत्तियों का निर्माण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त को इसमें आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर एडीएम अजय कुमार तिवारी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, सीविल सर्जन डॉ एसके चौधरी, डीपीआरओ अश्विनी कुमार चौबे, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, सदर एसडीओ दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र…
सीएम नीतीश के राजद में आने के सवाल पर कहा- राजनीति संभावनाओं का खेल है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ब्लड फोर्स टीम के द्वारा समाजसेवी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन…