छात्र संगठन आइसा का 7वां जिला सम्मेलन संपन्न, सुनील पुन: जिला सचिव एवं लोकेश जिला अध्यक्ष चुने गए
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में गुरुवार को आइसा का 7वां जिला सम्मेलन हुआ। इसका उद्घाटन शिक्षाविद डॉ. प्रभात कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति बची-खुची शिक्षा को बर्बाद कर देगा। अब कालेजों में पढ़ाई नहीं, सिर्फ परीक्षा होंगी। परीक्षा के नाम पर गरीब छात्रों से अधिक फीस वसूली होगी। उन्होंने नयी शिक्षा नीति को छात्र विरोधी बताते हुए छात्रों से सड़क पर उतर कर विरोध करने की अपील की।
आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में छात्र संगठन आइसा का 7वां जिला सम्मेलन हुआ।#Samastipur #Dalsinghsarai pic.twitter.com/oa5HRR5A80
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 28, 2023
मुख्य वक्ता भाकपा माले के विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने कहा कि कैंपस डेमोक्रेसी, पढ़ाई, रोजगार के लिए आइसा ने लंबी यात्रा तय की है। उन्होंने मोदी सरकार के अग्निवीर योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युवाओं को जवानी में ही रिटायर्ड कर बुढ़ापे का मजा दिया जाता है। अतिथि आरबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय झा ने सम्मेलन में आये छात्रों, अतिथियों का स्वागत करते हुए किसी भी विषय पर बहस को फायदेमंद बताते हुए निष्कर्ष निकालकर उसे आगे बढ़ाने की कोशिश को सराहनीय बताया।
सम्मेलन को पर्वेक्षक अजय कुमार, आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, एसएफआई राज्य सचिव मंडल सदस्य अवनीश कुमार, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार आदि ने संबोधित किया। सांठनिक सत्र राज्य पर्यवेक्षक अजय कुमार के देखरेख में हुआ। मौके पर नये सत्र के लिए 29 सदस्यीय नई जिला कमिटी का चुनाव हुआ। सुनील कुमार को पुन: जिला सचिव एवं लोकेश कुमार को जिला अध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष क्रमश: रविरंजन कुमार, दीपक यदुवंशी, जानवी कुमारी, अनील कुमार, अभिषेक चौधरी, सह सचिव क्रमश: द्रख्शा जबीं, दीपक यादव, मो. फरमान, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, कार्यालय सचिव राजू झा, सह सचिव, नीतीश कुमार समेत जितेंद्र सहनी, उदय कुमार, मो. अफरीदी, राहुल कुमार, मो० तौसिफ, नीरज कुमार, अंजली कुमारी, मो. जावेद, रोहित कुमार, गौतम कुमार, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, विशाल कुमार, पिंटू कुमार आदि जिला कमिटी सदस्य चुने गये।