AISF ने GMRD कॉलेज मोहनपुर में अराजकता के खिलाफ किया प्रदर्शन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- एआईएसएफ की जीएमआरडी कॉलेज इकाई ने मंगलवार को प्रभारी प्रधानाचार्य व वर्सर की कथित मनमानी व कॉलेज में व्याप्त कथित अराजकता के विरोध में प्रदर्शन कर नारे लगाये गये। इस दौरान छात्र कॉलेज में नियमित प्रधानाचार्य की नियुक्ति करने, नियम विरुद्ध कई वर्षों से कार्यरत वर्सर को पदमुक्त करने आदि मांग के समर्थन में नारे लगा रहे थे। नियमित वर्ग-संचालन करने छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी वे मांग कर रहे थे।
प्रदर्शन के बाद प्रधानाचार्य कक्ष के समक्ष सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अजय कुमार ने की। सभा में एआईएसएफ के राज्य कमेटी के युक्त सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि इस यह पहला महाविद्यालय है जहां छात्रों के वर्ग संचालन के लिए परित्यक्त भवन पुनर्निर्माण करने के बजाय पशुशाला का स्वरूप देकर मोटी रकम की उगाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज को मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य को पदमुक्त करने और वर्सर पर कार्रवाई करने की मांग की। एलएनएमयू संयोजक अविनाश कुमार ने भी सभा को संबोधित किया। प्रदर्शन में गुलशन कुमार, रितेश कुमार, रोशन कुमार, नीतीश कुमार, प्रीतम कुमारी, रूपेश कुमार, रानी कुमारी, निधि नंदन, प्रकाश कुमार, प्रिंस कुमार, महन देव कुमार आदि मौजूद थे।