दरोगा नंदकिशोर यादव के आत्मा की शांति के लिए दलसिंहसराय में जय महाकाल दल के सदस्यों ने निकाला कैंडल मार्च
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद होने वाले मोहनपुर ओपी अध्यक्ष सब-इंस्पेक्टर वीर शाहिद नंदकिशोर यादव के आत्मा की शांति के लिए जय महाकाल दल के संस्थापक सोनू सिंह राजपूत के नेतृत्व में जय महाकाल के सदस्यों द्वारा केंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च कार्यक्रम की अध्यक्षता जय महाकाल दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा एवं बबलू यादव ने किया।
कैंडल मार्च कार्यक्रम का समापन पुरुषोत्तम भारद्वाज द्वारा शोक जताते हुए कहा गया की गौ तस्करों एवं शाहिद नंदकिशोर यादव की हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो। इस दौरान दो मिनट का मौन रखते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
मौके पर जय महाकाल दल के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, आई टी सेल अविनाश मोहन, राजीव, सचिन, सचिन, अचल, दीपक, अमित, अंकित, आई बी झा, जयंत, सोनू ,दीपक, मानस,चंदन अभिनव, प्रवीण, मोनू, राहुल, सतीश, गोपी, श्रवण, गुलशन, कन्हैया, छोटू, रौशन, अभय नंदन, सोनू, नितीश, सुभाष, विवान, हिमांशु, रामबाबू एवं समस्त महाकाल दल परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।